लखनऊ – युवा राष्ट्रवादी गौ सेवक नितिन अवस्थी नव संवत्सर में भाग लेने पहुंचे कुड़ियां घाट

संवाददाता – अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चैत्र प्रतिपदा 2079 संवत्सर के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा आयोजित नव संवत्सर महोत्सव में प्रखर राष्ट्रवादी गौ सेवक नितिन अवस्थी अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ कल प्रातः 4:00 कुड़िया घाट पर पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण कर विश्व शांति की कामना की। और इस अवसर पर नितिन अवस्थी ने बताया कि भारतीय नववर्ष हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है यदि विश्व की कोई सबसे प्राचीन संस्कृति है तो वह हमारी सनातन संस्कृति है , जिन ग्रहों की चाल ग्रहण का समय आदि बातें नासा के बड़े बड़े वैज्ञानिक बड़ी खोज करके बताते हैं वही बातें हमारी 20 की पंचांग एकदम सटीक बताती है , इतनी विशाल है हमारी सनातन संस्कृति , इसके साथ ही नितिन अवस्थी ने समस्त आयोजक मंडल कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता उदय भान सिंह , विजय दीक्षित  , राजेश पाठक , अनुराग पांडे (अध्यक्ष भारतीय ब्राह्मण महासभा) सहित सभी वरिष्ठ जनों का आभार प्रकट किया , इस अवसर पर नितिन अवस्थी के साथ रवि चंचल राष्ट्रवादी , अमन सोनकर , मधुर शुक्ला , समाज सेविका सपना तिवारी , रानू तिवारी , अभिषेक सोनकर , अभिषेक सिंह  , अभिषेक पांडे , अमरनाथ यादव , आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।