यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र लीक का मास्टरमाइंड अरेस्ट

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक होने में बड़ा खुलासा बलिया पुलिस ने जांच के बाद यूपी बोर्ड के पेपर लीक में किया खुलासा पेपर लीक का निर्भय नारायन सिंह निकला मास्टरमाइंड महाराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज का प्रबंधक है निर्भय नारायन सिंह ने पेपर निकाल कर कराया था प्रिंट आउट अंग्रेजी विषय के 2 शिक्षकों से हल कराया गया था पेपर निर्भय नारायन सिंह ने 25 से 30 हजार प्रति छात्र के हिसाब बेची साल्व्ड कॉपी निर्भय नारायन सिंह और राजीव प्रजापति ने सोशल मीडिया से अन्य लोगों को भी स्कैन कॉपी भेजी सॉल्वड पेपर भेजने और पैसे वसूलने की पुलिस ने की पुष्टि बैंक अकाउंट और पेटीएम ट्रांजैक्शन से पुलिस ने की पुष्टि बलिया पुलिस ने 7 टीमों का किया था गठन अब तक 4 प्रबंधक, 3 प्रधानाचार्य, 10 शिक्षक, 5 प्राइवेट कोचिंग शिक्षक और 3 क्लर्क शामिल इंटरमीडिएट के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक 46 लोगों की गिरफ्तारी 30 मार्च को होने वाला अंग्रेजी विषय का द्वितीय पाली का पेपर हुआ था आउट यूपी के 24 जिलों में पेपर लीक के चलते रद्द की गई थी द्वितीय पाली की परीक्षा।