लखनऊ त्रिवेणी नगर में ‘ब्लैक फ़ोर्स सिक्योरिटी कंपनी’ पर सैलरी न देने का आरोप

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
आजकल बहुत सी ऐसी फॉर्ड कम्पनिया होती हैं जो बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी देती हैं पर अपनी कंपनी के ऐसे कुछ खास नियम बताते हैं जिससे भोले भाले व्यक्ति निसंकोच फस जाते हैं . ऐसे ही एक मामला सीतापुर के रहने दो पीड़ितों का हैं . जो लखनऊ त्रिवेणी नगर पुरनिया में स्थित हर्षा हॉस्पिटल डाइमंड कॉम्प्लेक्स के पास ‘ब्लैक फ़ोर्स सिक्योरिटी’ के नाम से ऑफिस हैं . दोनों पीड़ितों का कहना हैं की दोनों पति – पत्नी एक ही ऑफिस में काम करते हैं . वही पीड़ित युवक का कहना हैं की उसकी पत्नी को दो महीने हो गए हैं काम करते हुए और उसे भी एक महीने पन्द्रह दिन हो गए हैं . और सैलरी के नाम पर एक भी पैसा नहीं मिला हैं . किसी तरह से पत्नी को 3000 रु दिए गए हैं . दोनों पीड़ितों के द्वारा यह भी बताया गया हैं की उन दोंनो की नौकरी ज्वाइनिंग के समय दोनों से दो -दो हजार रूपए लिए गए थे .और ऐसा सिर्फ उन दोनों के साथ ही नहीं बल्कि वह पर नौकरी के लिए और भी आए लोगो के साथ भी ऐसा करते हैं .ज्वाइनिंग के समय तो सुपरवाइजर , असिस्टेंट ,मैनेजर ,फिल्ड ऑफिसर , एच आर , सिक्योरिटी गार्ड काउंसर , गनमैन बहुत तरह की जॉब दिलाने का वादा करते हैं और एक महीने की ट्रेनिंग बताते हैं पर ट्रेनिंग में सबसे टेली कॉलिंग करवाते हैं . दोनों पीड़ित पति – पत्नी ने ये भी बताया की एक महीने की ट्रेनिंग पीरियड में 10 -500 – 20 -500 सैलरी बताते हैं पर बाद में एक भी पैसा नहीं देते हैं . दोनों पीड़ितों के द्वारा सरकार से न्याय की गुहार लगाई गई हैं .