बलरामपुर विधान परिषद चुनाव मतदान में विकासखंड में एक बार फिर कुल पड़े मतों की संख्या

 

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकासखंड बलरामपुर में कुल 345 मतदाताओं के सापेक्ष 326 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया जिसमें 177 पुरुष मतदाता एवं 149 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। विकासखंड हरैया सतघरवा में कुल 243 मतदाताओं के सापेक्ष 232 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया जिसमें 122 पुरुष मतदाता एवं 110 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। विकासखंड तुलसीपुर में कुल 243 मतदाताओं के सापेक्ष 236 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया जिसमें 145 पुरुष मतदाता व 91 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। विकासखंड उतरौला में कुल 164 मतदाताओं के सापेक्ष 151 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया जिसमें की 78 पुरुष मतदाता एवं 73 महिला मतदाता सम्मिलित रहे।विकासखंड पचपेड़वा में कुल 223 मतदाताओं के सापेक्ष 221 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया। जिसमें 129 पुरुष मतदाता एवं 92 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। विधानसभा गैसड़ी में कुल 238 मतदाताओं के साकेत 235 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया। जिसमें 139 पुरुष मतदाता 96 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। विकासखंड श्रीदत्तगंज में कुल 152 मतदाताओं के सापेक्ष 149 से मतदाताओं द्वारा मत डाला गया। जिसमें 82 पुरुष मतदाता 67 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। विकास खंड गैंडास बुजुर्ग मैं कुल 112 मतदाताओं के सापेक्ष 112 मतदाताओं द्वारा मत डालना गया जिसमें 68 महिला मतदाता व 44 पुरुष मतदाता सम्मिलित रहे। विकास खंड रेहरा बाजार में कुल 189 मतदाताओं के सापेक्ष 185 मतदाताओं द्वारा मत डाला गया। जिसमें 90 पुरुष मतदाता 95 महिला मतदाता सम्मिलित रहे।