मुंडन संस्कार कराने के लिए हरदोई बाबा मंदिर आ रहे लोगों से भरी पिकअप टायर फटने से खाई में गिरी 17 जख्मी

नगर संवाददाता शिवधिश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / मुंडन संस्कार कराने के लिए हरदोई बाबा मंदिर आ रहे लोगों से भरी पिकअप टायर के फटने से बेकाबू हो कर खाईं में पलट गई। हरियावां थाने के जतुली गांव की पुलिया के पास हुए हादसे में 17 लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया है।बताते हैं कि खीरी जिले के मोहम्मदी थाने के तेंदुआ गांव निवासी केवल पुत्र रामखिलाड़ी बुधवार को नाते-रिश्तेदारों को पिकअप से लेकर अपने तीन वर्षीय पुत्र का मुंडन संस्कार कराने के लिए हरदोई बाबा मंदिर आ रहा था। इसी बीच हरियावां थाने के जतुली गांव की पुलिया के पास टायर फटने से बेकाबू हुई पिकअप खाईं में जा पलटी। हादसा होते ही वहां पिकअप पर सवार लोगों में चीख – पुकार मच गई। बताते है कि पिकअप पर करीब 30 से 32 लोग सवार थे। जिनमें से 17 लोगों को गहरी चोंट पहुंची है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने ज़ख़्मी हुए लोगों की हालत देख कर सभी को हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डा. राजीव रंजन ने बताया कि हादसे में ज़ख़्मी होने वालों का इलाज किया जा रहा है।