Home  राज्य  उत्तरप्रदेश  बैसाखी के पर्व पर विधान परिषद सभापति व भाजपा नेता अपर्णा यादव पहुंचे मानसरोवर गुरुद्वारा 
                               बैसाखी के पर्व पर विधान परिषद सभापति व भाजपा नेता अपर्णा यादव पहुंचे मानसरोवर गुरुद्वारा
                                Apr 15, 2022
                                                                
                               
                               
                                
पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
1- इसी दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की हुई थी स्थापना
2- गुरुद्वारे में सभी ने शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया और लंगर छका
लखनऊ : बैसाखी का पर्व समूचे भारतवर्ष में मनाया जाने वाला त्यौहार है। इस दिन को भारत के नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है। सिखों के लिए या बेहद खास त्यौहार है। इसी खास दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। यह नई फसल का त्यौहार भी माना जाता है। इस मौके पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और भाजपा नेता अपर्णा यादव मानसरोवर गुरुद्वारा पहुंचे। अपर्णा यादव ने मानसरोवर गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और शब्द कीर्तन सुना । उन्होंने इस मौके पर सभी को वैशाखी पर्व की बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया।

इसके उपरांत मानसरोवर गुरुद्वारा कमेटी के सरदार संपूर्ण सिंह द्वारा अपर्णा यादव को सिरोपा और तलवार भेंट की गई। अपनी सादगी के लिए पहचानी जाने वाली अपर्णा यादव ने वहां आए सभी बच्चों को आज के दिन का महत्व बताते हुए उन्हें अलग से बधाई दी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। विधान परिषद के सभापति ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके पुत्र मृगेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। बाद में सारे अतिथि समाज सेवी सुरेंद्र सिंह बग्गा की आवास पहुंचे और घर के सभी सदस्यों के साथ समय बिताया । इस दौरान मनदीप सिंह बग्गा के साथ सामाजिक समस्याओं पर भी गहन चर्चा की गई।