बलरामपुर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पैदल गस्त किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई। बड़े प्रतिष्ठानों / आभूषण व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। जनपद के होटल व्यवसायियों से बात कर बिना आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न देने व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर अतिक्रमण किये हुए दुकानो को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।