लाइनमैन की मौत पर किसान नेता व भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के द्वारा अपने समर्थकों के साथ रोड पर उतरे

ब्यूरो चीफ आर .के .मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़
बरई जलालपुर विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत केसरिया फीडर के ग्राम शाहपुर में सरकारी नलकूप पर संविदा कर्मचारी लाइनमैन अश्विनी पुत्र भोलानाथ ग्राम अहिरन सरैया निवासी सरकारी नलकूप पर फेस जोड़ते वक्त विद्युत उपकेंद्र पर उपस्थित एस.एस.ओं के द्वारा लाइन को चालू कर दिया गया और मौके पर खंबे में मौजूद अश्विनी लाइनमैन 11000 विद्युत की चपेट में आकर नीचे गिर गए मौके पर मौत हो गई , यह हादसा 2:35 पर हुआ मौके पर लाइनमैन के परिवारी जन का रो रो कर बुरा हाल हुआ यह हादसा की जानकारी जैसे ही किसान नेता मनीष त्रिपाठी को मिली वह अपने समर्थकों के साथ हादसे की जगह पर पहुंचकर परिवारी जन को सांत्वना दिया और बरई जलालपुर रोड पर आ कर अपने सभी समर्थकों के साथ हाईवे पर एकत्रित हुए मौके पर कमलापुर थाना क्षेत्र के एस.ओ मुकेश कुमार वर्मा आकर किसान नेता मनीष त्रिपाठी से बातचीत की व मौके पर खुद पैदल चलकर लाइनमैन के परिवारी जन हुआ के साथ मौजूद रहे इस प्रकरण पर कमलापुर थाना जाकर परिवारी जनों की तरफ से किसान नेता के द्वारा जेई , व एस .एस .ओ. के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए । और परिवारी जनों को पूर्ण विश्वास दिलाया की न्याय मिलेगा।