लखनऊ : डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक की हीलाहवाली से चौकी प्रभारी मवैया हुए और भी ज्यादा डियूटी के प्रति लापरवाह

दीपक सिंह गौर (ब्यूरो चीफ ट्रांस गोमती )
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज से दो दिन पूर्व चली खुलेआम गांजा बेचने की खबर गांजा बेच रहे युवक को नही पकड़ पाए चौकी प्रभारी मवैया। जिसके बाद फिर चौकी प्रभारी मवैया को दी फिर खुली चुनौती खुलेआम धड़ल्ले से बेचा जा रहा गांजा। मवैया क्षेत्र में धड़ल्ले से बिकता है अवैध रूप से गांजा। मवैया चौकी प्रभारी नही कस पा रहे गांजा कारोबारियों में नकेल सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से होता है नशे का कारोबार तभी तो नही होती पुलिस से गिरफ्तारी। मवैया चौकी प्रभारी नही सम्भाल पा रहे मवैया चौकी की कमान तो भइया क्षेत्र की जनता रहे राम भरोसे। जहां लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर अपराधियों को गिरफ्तार करने के सख्त आदेश दिए है तो वही मवैया चौकी प्रभारी नशे के कारोबारियों पर मेहरबान दिखाई दे रहे हैं नही कर पा रहे गांजा बेचने वाले कि गिरफ्तारी जबकी खुलेआम बेचा जा रहा है गांजा तस्वीरें आप बराबर सोशल मीडिया में देख ही रहे है।