किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
वादी जनपद जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि मेरी लडकी को दिनांक 12.09.2021 को समय करीब 2 बजे रात को अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र जगदीश द्वारा बहला-फूसलाकर कही भगा लिया गया है । के सम्बन्ध में थाना स्थनीय पर मु0 अ0 सं0 142/21 धारा 363/366 भादवि0 बनाम लक्ष्मण पुत्र जगदीश ग्राम लतदाक थाना चन्दवा जनपद लातेहार झारखण्ड के पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी । विवेचना दौरान मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 भादवि व 3 व 4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 02.05.2022 को उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लक्ष्मण गन्झू पुत्र जगदीश गन्झू निवासी लतदाक थाना चन्दवा जिला लातेहार (झारखण्ड) पहुंचकर गिरफ्तारी हेतु स0 अ0 नि0 सुनिल कुमार राई से साथ मय उ0नि0 मय हमराह के दिनांक 05.05.2022 को समय 18.00 बजे अभियुक्त के घर पर दबिश दिया गया अभियुक्त को उसके घर ग्राम लतदाक थाना चन्दवा जनपद लातेहार झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा थाना चन्दवा जनपद लातेहार के रपट नं0 28 समय 18.45 बजे पर दाखिल किया गया । तत्पश्चात दिनांक 06.05.2022 को  न्यायालय एसीजेम लातेहार झारखण्ड के समक्ष अभियुक्त लक्ष्मण गंजू उपरोक्त का 72 घण्डे ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया । तदोपरान्त न्यायालय द्वारा 72 घण्टे का ट्राजिट रिमाण्ड स्वीकृत हुआ । ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त लक्ष्मण गन्झू उपरोक्त मय हमराह का0 कमल कुमार के साथ थाना स्थानीय उपस्थित आये ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0 अ0 सं0 142/2021 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट, थाना पवई, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
लक्ष्मण पुत्र जगदीश ग्राम लतदाक थाना चन्दवा जनपद लातेहार झारखण्ड
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1- उ0 नि0 पवन कुमार सिंह का0 कमल कुमार थाना पवई, आजमगढ़ ।