Home 18+ सेक्स के दौरान पूर्ण संतुष्टि के लिए कितना समय लेती हैं महिलाये : आइये जानते हैं
सेक्स के दौरान पूर्ण संतुष्टि के लिए कितना समय लेती हैं महिलाये : आइये जानते हैं
May 16, 2022

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सेक्स के लिए स्त्री -पुरुष में सिर्फ एक दूसरे का मिलना ही नहीं मायने रखता हैं बल्कि समय भी बहुत मायने रखता हैं . सेक्स का असल सुख केवल कुछ मिनटों के सहवास से प्राप्त होता हैं .न कि घंटो तक सेक्स करने से होता हैं .और कई स्त्री -पुरुष तो ये सोचते हैं कि जितनी देर सेक्स चलेगा उतना ही आंनद वो ले पाएगे लेकिन ये आनंद आपको कुछ ही मिनट में मिल सकता हैं।

शोधकर्ताओं ने एक सर्वे में पाया कि स्त्री -पुरुष के बीच संतोषजनक सेक्स आमतौर पर 3 से 13 का होता हैं . एक शोधकर्ता द्वारा स्त्री -पुरुष पूरी रात के सेक्स जैसी कल्पनाएँ करते रहते हैं .पिछले शोधो से पता चला कि अधिकतर स्त्री -पुरुष आधा घंटा या इससे अधिक समय तक सेक्स करना चाहते हैं . यौन संबंध के दौरान संतोषजनक सुख के लिए प्रयाप्त अवधि ३ से १३ मिनट का समय काफी कम हैं तथा 10 से 30 मिनट का समय काफी अधिक हैं .