मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के मेरठ मंडल अध्यक्ष बने गोपाल भारद्वाज

ब्यूरो चीफ सुरेंद्र मलिनिया की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
अधिकारों के प्रति जनजागृति के लिए होंगे प्रशिक्षण शिविर
बड़ौत / मानवाधिकार सुरक्षा संगठन मेरठ मंडल के सभी जनपदों में संगठन के विस्तार के साथ ही लोगों में जनजागरण के लिए लगाएगा जिला स्तर पर मानवाधिकार प्रशिक्षण शिविर| संगठन के प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह राठौड़ द्वारा गोपाल भारद्वाज को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाते हुए उक्त निर्देश दिए|

दूसरी ओर नगर के रेलवे रोड स्थित मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम तोमर के निवास पर संगठन की एक बैठक में गोपाल भारद्वाज को मेरठ मंडल के युवा संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष गोपाल भारद्वाज ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने का काम होगा तथा संगठन के बताए रास्ते पर चलकर 3 माह में मेरठ मंडल में सभी जनपदों में विस्तार करने तथा लोगों को मानवाधिकार के प्रति सजग करने के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे |

उल्लेखनीय हैगोपाल भारद्वाज को उत्तर प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा की संतुष्टि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह राठौड़ ने उन्हें मनोनीत किया उनके मनोनीत होने पर गोपाल भारद्वाज को बड़ौत नगर आगमन पर फूलों की माला पहनाकर संगठन के लोगों ने उनका स्वागत किया इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी नवनियुक्त संगठन के लोगों का संगठन से लोगों को जोड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए बैठक में जिलाध्यक्ष मनोहर गौड़ युवा जिलाध्यक्ष अनुज जैन उर्फ मोनू महिला प्रकोष्ठ मेरठ मंडल अध्यक्ष सिमा अहलावत वाशु कुमार के अलावा काफी संख्या में संगठन के लोगों ने बैठक में भाग लिया|