आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति किया गया जागरूक

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- जिला अधिकारी के निर्देशन में एआरटीओ अरविंद कुमार ने वीर विनय चौराहा पर यातायात के नियमों को बताते हुए आम जनमानस से अपील किया कि दो पहिया / चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट/ सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें . शराब का सेवन कतई न करें और स्वयं व अन्य लोगों को सुरक्षित रखें . उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि सड़क पर चलते समय वाहन अथवा पैदल यातायात नियमों का पालन करें . तेज गति एवं गलत साइड से वाहन न चलाएं . वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करें. करकस व तीव्र ध्वनि वाले हार्न व चमकदार लाइट का प्रयोग ना करें . नसे व नींद की अवस्था में वाहन न चलाएं . बच्चों को गाड़ी चलाने की अनुमति न दें .ओवरलोडिंग से बचें पुलिस का सहयोग करें . आपका जीवन आपके परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है . हमारे देश में प्रति 4 मिनट पर एक मौत सड़क दुर्घटना में होती है जिनमें अधिकतम दुर्घटनाएं चालकों की छोटी-छोटी असावधानियाँ के कारण होती है . जिन्हें थोड़ी सी जागरूकता अपनाकर बचाया जा सकता है .

उन्होंने कहा वाहन प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए घातक है . वाहन से होने प्रदूषण को कम करने के लिए समय-समय पर प्रदूषण जांच कराते रहें तथा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य रखें . उन्होंने कहा वाहन प्रदूषण से पर्यावरण एवं मानव जीवन को काफी नुकसान होता है इसलिए प्रदूषण घटाएं पर्यावरण बचाएं . सड़क पर कभी ना खेलें . ट्रैफिक नियमों का पालन करें . सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्त की सहायता अवश्य करें. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर पुलिस उससे अनावश्यक पूछताछ नहीं करेगी . उन्होंने कहा की सुप्रीम के आदेश के अनुसार कोई भी अस्पताल तत्काल उपचार करने से मना नहीं कर सकता है . जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमार . यात्रा से संबंधित अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण मौजूद रहे |