तूफान से सड़क पर गिरी टीनशैड, विद्युत पोल टूटा दो घायल

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
छपरौली/ बागपत क्षेत्र के रठौडा गांव में सड़क के पास स्थित फिरोजूदीन के मकान पर लगी टीनसैड करीब 50 मीटर दूर सड़क पर जा गिरी जिसकी चपेट में आने से बिजली घर की ट्रांसमिशन लाइन का पोल टूट गया और इसकी चपेट में आने से 2 घायल हो गए। आस मोहम्मद एवं एक अन्य युवक घायल हो गए जो छत पर सोलर प्लेट लगाने का कार्य कर रहे थे जिन्हें बड़ौत के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों से फोन पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। जिस समय टीनशैड गिरी उस समय एचटी लाइन से बिजली सप्लाई चालू थी। ब्लास्ट होने के बाद लाइन बंद हो गई। ट्रांसमिशन का पोल टूटने से कूड़ी गांव स्थित बिजलीघर पूर्णता बंद हो गया जिससे छपरौली के खेतों सहित , कूड़ी , नांगल को बिजली दी जाती है। एसडीओ अमित कुमार ने बताया टूटा पोल बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दो घंटे में लाइन ठीक करके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।