जनपद मुख्यालय सहित सभी विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने देखा प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
माननीय प्रधानमंत्री जी ने डीबीटी के माध्यम से जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी किस्त , जनपद के 2 लाख 82 हजार किसानों के खातों में पहुंची किसान सम्मान निधि की 2 हजार रुपए की राशि
बलरामपुर – गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत जनपद स्तर पर एमएलके पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे। लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन के वर्चुअल संवाद एवं उद्बोधन को सुना गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा हिमाचल प्रदेश के जनपद शिमला में आयोजित कार्यक्रम से डीबीटी के माध्यम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी किस्त जारी की गई। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2 लाख 82 हजार किसानों के खातों में योजना की दो हजार रुपए की धनराशि पहुची।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राशन की दुकान आवंटन का स्वीकृति प्रमाण पत्र,बीसी सखी समूह की महिलाओं को ड्रेस वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सूबेदार सिंह, बीएसए डॉ रामचंद्र व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।