किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर धनौरा गांव में किसानों ने की एक पंचायत हुई

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत / धनौरा गांव में के नरेंद्र सिंह के आवास पर किसानों की पंचायत हुई किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किया गया था महापंचायत का पूर्व में ऐलान क्षेत्र के किसानों ने पहचाना शुगर मिल में भी धरने का किया हुआ था ऐलान इस मामले को लेकर गन्ना मिल अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आज पंचायत में किसानों से वार्ता करने पहुंचे भैसाना शुगर मिल के अधिकारी से मौके पर रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान समय रहते नहीं किया गया तो दोबारा चीनी मिल में अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जाएगा चीनी मिल अधिकारी बृजेश राय सचिव यूनिट हेड जंग बहादुर तोमर जी एम देवेंद्र सिंह के साथ किसानों की वार्तालाप हुई चीनी मिल के अधिकारियों ने जल्द किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर  किसानों और चीनी मिल अधिकारीयों में इस मुद्दे को लेकर वार्ता हुई पंचायत का संचालन अमित कुमार ने किया। अधिकारीयो ने आश्वासन दिया कि 8 जून तक दिसम्बर तक का गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा। किसानो ने चेतावनी दी कि अगर 8 जून तक दिसम्बर तक गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो 21 जून को भेसाना शुगर मिल में धरना दिया जाएगा।

इस मौके पर किसान धर्मवीर पवार बृजपाल आर्य विजेंद्र राणा रामपाल सिंह राठी महेंद्र सिंह , डॉ अरुण राठी बुध प्रकाश चेयरमैन वायरन धर्मपाल सिंह वीरेंद्र सिंह रघुवीर सिंह सत्येंद्र सिंह महक सिंह धर्मपाल सिंह ओमपाल सिंह रामवीर सिंह दीपक चौधरी राजीव चौधरी सुभाष चौधरी हरपाल सिंह विनोद कुमार हरेंद्र सिंह मुनेश चौधरी विक्रम चौधरी सुमित चौधरी के अलावा भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।