शिक्षा प्रेरक समूह की महिलाओं के साथ मिलकर बैठकर की गई

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर – दिनांक 7/6/2022 को विकास खंड बलरामपुर ग्रामीण के ग्राम पंचायत विसुनापुर के शिक्षा प्रेरक वा एसएमसी सदस्य व समूह के महिलाओं के साथ मिलकर बैठक की गई । जिसमे विद्यालय खुलने पर नियमित रूप से विद्यालय मे बच्चो को स्कूल भेजने पर चर्चा की गई और साथ ही 5 + से 14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चो का चिन्हांकन कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर चर्चा की गयी। और गाँव के जो बच्चें काम कर रहे है और अपने माता-पिता बाहर जा के काम साथ साथ कर रहे हैं उनका भी नामांकन स्कूल में कराने पर बात की गई । और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत बाल श्रमिक बच्चों के अभिभावकों को योजनाओं के तहत आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे लोग योजनाओ का लाभ उठा सकें। और शिक्षा प्रेरकों को मोहल्ला क्लास चलाने के लिए प्रेरित किया। और शिक्षा प्रेरक आवागत किया गया कि गांव में शिक्षा से वंचित ड्रॉपआउट बच्चों चिन्हित कर चिन्हित कर उन लोगों का नामांकन करवाकर स्कूल खुलने पर नियमित रूप से विद्यालय भेजने का काम किया जाएं बच्चों के माता-पिता से मुलाकात करके सामाजिक सुरक्षा योजना में सरकार के अन्य गतिविधियों को लेकर के विषय में चर्चा किया गया उसके बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के विषय में अवगत कराते हुए बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया तथा ग्राम पंचायत विसुनापुर में समुदाय के साथ बैठक मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया
* शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009
* सामाजिक सुरक्षा योजना
* वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन
कन्या सुमंगला योजना
* बाल विवाह बाल मजदूरी
* सामूहिक विवाह के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया