विहिप कार्यकर्ताओं ने गुराना रोड पर अवैध तरीके से मस्जिद निर्माण की जांच को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत / बड़ौत तहसील मे विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिला संगठन मंत्री महेश चितमाना के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी बड़ौत को कमला नगर मे हो रहे मस्जिद के अवैध निर्माण की जाँच कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री महेश चितमाना ने बताया कि बड़ौत के कमला नगर कॉलोनी मे अवैध रूप से मस्जिद निर्माण चल रहा है उस विषय को प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान मे लाने के लिए ही सभी कार्यकर्ताओ ने तहसील परिसर में ज्ञापन दिया और धीरे धीरे वहा पर मस्जिद का निर्माण भी चल रहा था , जिसकी सूचना विहिप कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने प्रदर्शन कर मस्जिद का निर्माण कार्य बंद कराया।

इसकी सुचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों सहित पहुँचकर वहां पर जाँच की और अवैध रूप से चल रहे मदरसे के इमाम को भी कड़ी हिदायत देकर वहा से निकाल दिया गया और कहा कि दोबारा ऐसे कृत्य को अंजाम देते हुए पाए तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अजय निर्वाल , नितिन गोस्वामी , रकम सोलंकी , राजीव चौधरी , वंश चौधरी , हिमांशु , शिवम , विपिन तोमर , तरुण , मनोज बालियान आदि विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे।