Home राज्य उत्तरप्रदेश ‘डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ के संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार गृह जनपद पर आगमन
‘डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ के संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार गृह जनपद पर आगमन
Jun 12, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / सादुल्लानगर / डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रथम गृह जनपद बलरामपुर के सादुल्लानगर आगमन पर विकास तिवारी का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया! विकास तिवारी सादुल्लानगर जैसे छोटे कस्बे से निकालकर लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी के हित में लगातार पिछले कई वर्षों से लगातार काम कर रहे थे और उन्होंने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद भी कर्मचारियों के हित में लगातार प्रयास करते रहेंगे! विकास तिवारी जी का काफिला जैसे ही जनपद से बॉर्डर अमघटी पुल पर पहुंचा क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया उसके बाद मददो भट्ठा पर जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद सादुल्लानगर मुबारक मोड़ पर, हनुमान जी मंदिर व श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने जगह-जगह विकास तिवारी का अध्यक्ष बनने की खुशी में स्वागत किया

उसके बाद विकास तिवारी का काफिला घर पहुंचा ,घर पहुंच कर माता जी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया माता ने अपने बेटे को देखकर नौनिहाल हो गई अवसर पर रमेश चंद्र तिवारी , बहराइची प्रसाद गुप्ता , दीपचंद जयसवाल , विष्णु गुप्ता राधेश्याम गुप्ता , आशीष कुमार गुप्ता , सुमित सिंह , अजय तिवारी ,आदेश तिवारी ,संजय कसौधन ,राजित राम मोरिया , आशीष मेडिकल ,संजय वर्मा , आदि तमाम लोग मौजूद रहे।