ड्रोन ड्रिल , फ्लैग मार्च में चप्पे-चप्पे पर नजर : जुमे की नमाज को लेकर हरदोई शहर से लेकर देहात तक अलर्ट

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए हरदोई पुलिस इस बार सतर्क है। जुमे की नमाज है और पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के हर हिस्से में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। हरदोई में शिया जामा मस्जिद के मदारी मौलाना फरमान ने सभी नमाजियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं दूसरी और सुन्नी जामा मस्जिद कटरा बाजार के मौलाना सुलेमान ने कहा कि पिहानी क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा है, और रहेगा।

पिहानी पुलिस के साथ जिलाधिकारी ,पुलिस कप्तान , एडिशनल एसपी , एसडीएम शाहाबाद ने कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से संवाद करने में जुटा हुआ है। कई अति संवेदनशील जगहों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है। आरएएफ और पीएसी जैसे सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। बीते दिनों प्रयागराज और कानपुर में हिंसक प्रदर्शनों के बाद यह कवायद की जा रही है। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस के मुस्तैद होने का दावा किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के स्तर पर धर्मगुरुओं से जनसंपर्क किया गया है। सभी का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

प्रयागराज कानपुर का माहौल देखते हुए हरदोई ज्ञमें खास सतर्कता- एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह –
शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। 10 जून के बाद से ही लगातर मोअज़्ज़िज़ धर्म गुरुओं , मुतवल्लियों , इमामों और मुदर्रिसों से थाना स्तर व जिला स्तर पर मीटिंग की गयी। सभी ने हिंसा के मार्ग को ग़लत बताते हुए हिंसा की पुरज़ोर निंदा की है। और अपने लोगों से अपील किया है कि शहर में अमन चैन कायम करने में सहयोगी बनें।

वही दूसरी तरफ पिछले जुमा की तुलना में इस बार कई गुना पुलिस , होमगार्ड ,पीएसी, पैरा मिलिट्री बल को तैनात किया गया है। उन्हें प्रयाप्त ब्रीफ़ और सुसज्जित कर ड्यूटी पर लगाया गया है। संवेदनशील इलाक़ों में CCTV कैमरे अतिरिक्त रूप से लगाये गए हैं। समूचे क्षेत्र को 4 ड्रोन कैमरों की मदद से सर्वेक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही सभी चिन्हित जगहों पर वीडियो ग्राफी फ़ोटो आदि की व्यवस्था की गई है
शिया जामा मस्जिद के मदारिस मौलाना फरमान ने मस्जिदों के मुतवल्लियों को निर्देश जारी किया है । इसके तहत हर जुमे की नामज़ और तमाम नमाज़ों में कोई ऐसी तक़रीर न हो जिससे आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था भंग हो। नमाज के बाद कोई भीड़ इकठ्ठा न हो और न कोई जलसा किया जाए। मौलाना ने लिखित आदेश पारित करके इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।