अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेंट जेवियर्स स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों व जन प्रतिनिधियों ने मनाया : योग डे

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सरकार की गाइडलाइंस को फालो करते हुए सभी सरकारी संस्थानों एवं निजी सेंटरों पर मनाया गया योगा डे, हरदोई के सेंट जेवियर्स स्कूल में सभी बच्चों ने एवं उनके गार्जियन ने योगा टीचर ब्रांड एंबेस्डर मिस दिव्या सिंह राजपूत के सरंक्षण में विधिवत रूप से योगा किया दिव्या सिंह राजपूत ने बच्चों को बताया योगा हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है रेगुलर योगा करने से सभी प्रकार की बीमारियों से भलीभांति निजात पाई जा सकती है आज की नई पीढ़ी में योग के प्रति मोहभंग होता हुआ चला जा रहा है।

सभी बच्चे एवं उनके गार्जियन तक बाहर का फास्ट फूड एवं आयली खाना पसंद करते हैं जिससे तमाम प्रकार की बीमारियों से लोगों को सामना करना पड़ता है जीवन को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को डेली योगा करना चाहिए, रेगुलर योगा करने से बीपी ,शुगर , माइग्रेन , हेडेक, ज्वाइंट पेन आदि बीमारियों से बचा जा सकता है योगा टीचर देवेश शुक्ला ने बताया की योग हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 1 घंटे प्रतिदिन योगा करना चाहिए योगा करने से आप बिल्कुल फिट रहेंगे आपका फैट नहीं बढ़ेगा आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे आपकी आयु दीर्घायु हो जाएगी मांइडली भी आप अपने आप को बिल्कुल तरोताजा महसूस करेंगे सेंट जेवियर स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने आए हुए सभी बच्चों एवं उनके गार्जियन का धन्यवाद अदा किया उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर आप सब लोग यह संकल्प लें कि प्रतिदिन आप समय निकालकर योग क्रिया करते रहेंगे, इसी कड़ी में हरदोई के क्षत्रिय भवन में आरोग्य भारती के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।

जिसमें योग गुरु नितीश कृष्ण मुखर्जी ने योगा के सभी प्राणायाम लोगों को बताएं और सभी को योगा कराया उन्होंने सभी लोगों को बताया योग हमारे जीवन में शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने का कार्य करता है प्रत्येक व्यक्ति को पर डे योगा करना चाहिए आरोग्य भारती के मंत्री सोमेश मिश्रा ने सभी से योगा करने की अपील करी आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद अदा किया एवं आग्रह किया कि सभी लोग योगा को अपने जीवन में एक नित्य क्रिया की तरह अपनाएं , भाजपा सदर सांसद जयप्रकाश ने अपने घर से ही योगा करके लोगों को यह संदेश दिया कि आप कहीं पर भी हो अगर आप चाहें अपने शरीर को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के लिए समय निकालकर योग क्रिया को कर सकते हैं , हरदोई के श्रवण देवी मंदिर में नामित सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने सभी लोगों को योगा करने के लिए अपील करी श्रवण देवी मंदिर में उपस्थित सभी लोगों ने विधिवत योगा करके अपने शरीर को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया अमित त्रिवेदी ने कहा सरकार की एक अपील से योगा सभी के जीवन में इस कदर अपनी जगह बना सकता है लोगों ने सोचा भी नहीं था योगा हमारे देश की शान है जिसको पूरा विश्व धरातल पर उतार रहा है सभी व्यक्तियों को समय निकालकर योगा अवश्य करना चाहिए।