नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने थाना प्रांगण में की पीस कमेटी की बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
सादुल्लानगर/ बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना सादुल्ला नगर प्रांगण मे नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ उदयराज सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक कर सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की,और कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्वानी पर प्रतिबंध है , अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों की तुरंत सूचना दें, आगामी त्योहार ईदुल इजहा,, बकरीद ,, परम्परागत ढंग से आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण पूर्वक मनाएं , अराजक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें , जिस पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी,पुलिस की निगाह सभी अराजक तत्वों पर है,यदि त्यौहार में खलल डाला तो खैर नही है .

खलल डालने वाले जायेगे जेल , उक्त बातें सादुल्ला नगर थाना प्रांगण मे पीस कमेटी की बैठक के दौरान,सीओ उदयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह ने कही, त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए उपस्थित संभ्रांत जनो से अपील की , इस अवसर पर , पुलिस बल के जवान व रमेश चंद्र तिवारी, दीपचंद्र जायसवाल,प्रधान रमेश गुप्ता ,प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह , प्रधान अजय कुमार श्रीवास्तव , प्रधान अवधेश उपाध्याय , प्रधान फैजान खान , प्रधान अब्दुल गनी , प्रधान साईद अहमद , प्रधान सुरेश वर्मा , संतराम यादव , सियाराराम सरोज , सुमित सिंह, व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे पीस कमेटी की मीटिंग को सफल बनाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरे कृष्णा उपाध्याय , उपनिरीक्षक शिवाकांत राय , उप निरीक्षक राकेश पाल , आरक्षी धर्मेंद्र मिश्रा , विनीत कुमार पांडे , सुनील सिंह का योगदान सराहनीय रहा.