गाने की धुन पर डांस करते हुए सौरव गांगुली ने सेलिब्रेट किया अपना 50वां बर्थडे


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ और महान सैराव गग्गुली आज (8 जुलाई को) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. गांगुली ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. सौरव गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने विदेशों में जीतना सीखा. वह टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले गए. अब अपने बर्थडे पर सौरव गांगुली का एक वीडियो सामने आया है . सौरव गांगुली अपने बर्थडे के मौके पर लंदन में हैं. जहां वह अपनी 21 साल की बेटी सना गांगुली और वाइफ डोना गांगुली के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में ‘ओम शांति ओम’ का गाना बज रहा है. इसके थोड़ी देर बाद वह ‘मैं तेरा हीरो’ गाने पर भी झूमते हुए नजर आते हैं. सौरव गांगुली हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए फेमस रहे हैं.

टीम इंडिया को जिताए कई मैच –
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ किया और वह साल 2000 में भारत के कप्तान बने. उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन और 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए. जब वह क्रीज पर मौजूद होते, भारतीय फैंस को जीतने की आस बनी रहती. गांगुली लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते थे. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी दौरे पर वनडे सीरीज 3-2 से और टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती. वहीं, दादा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना पाई, लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गांगुली की कप्तानी में ही भारत को युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी मिले. वहीं, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के प्लेयर्स की एक ऐसी फौज तैयार की, जो विदेशों में भी जीत सकती है.