तलाक दिलाया : शादी का झांसा देकर कई महीनों करता रहा दुराचार

बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत तेतरिया गांव निवासी सलमा माडर मऊ बाजार में ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी माडर मऊ निवासी मोहम्मद लैस खान से उसका प्यार हो गया दोनों साथ जीने मरने की कसम खाई मोहम्मद लैस ने शादी का झांसा देकर सलमा को लेकर आगरा लखनऊ दिल्ली एवं जहां वह फर्नीचर का काम करता था साथ लेकर रहने लगा दोनों के बीच शारीरिक संबंध होने की वजह से गर्भ धारण हो गया मोहम्मद लैस ने निकाह नहीं होने का हवाला देते हुए गर्भपात करवा दिया बाद में जब लैस सलमा को लेकर घर रहने लगा तो लैस के पट्टी दारो ने यह कह कर धमकाया कि सलमा दर्जी बिरादरी की है और हम पठान बिरादरी के हैं तुम्हारे साथ इसका निकाह नहीं हो सकता नहीं तो हम लोग खानपान छोड़ देंगे एक रात प्लानिंग के तहत जहांगीरगंज पुलिस की मिलीभगत से लैस कहीं अन्यत्र जगह पर भेज दिया गया और सलमा को पुलिस अपने साथ थाने पर लाई और जबरदस्ती सुलह करने की धमकी देने लगी जहांगीरगंज थानाध्यक्ष सलमा को झूठा आश्वासन देते रहे हम तुम दोनों को एक करवा देंगे लेकिन पुलिस ने सलमा के साथ जो रोल अदा किया वह कतई किसी मायने में ठीक नहीं था पुलिस विपक्षियों से मिलकर धन ऐंठने का काम करती रही जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा आज सलमा को न्याय न मिलने की वजह से वह दर-दर ठोकरें खा रही है उसके मायके वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया जिसका रहने का कोई ठिकाना नहीं है कोई ब्राम्हण परिवार है जो सलमा को ठिकाना दे कर खाने पीने की व्यवस्था किया है पत्रकारों से बात जीत करते हुए सलमा ने कहा कि यदि हम को न्याय नहीं मिला तो घाघरा नदी में कूदकर हम अपनी जान दे देंगे।