Home राज्य उत्तरप्रदेश उतरौला तहसील लेखपाल संघ द्वारा आगामी थाना दिवस का पूर्ण बहिष्कार करने की दी गई चेतावनी
उतरौला तहसील लेखपाल संघ द्वारा आगामी थाना दिवस का पूर्ण बहिष्कार करने की दी गई चेतावनी
Jul 17, 2022

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / उतरौला उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा उतरौला की एक आपातकालीन बैठक तहसील सभागार मे आयोजित की गई अध्यक्ष महोदय की अनुमति से कार्यवाही प्रारम्भ की गई सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई जिसकी पुष्टि सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से की तत्पश्चात तहसील मंत्री द्वारा बुलाई गई मीटिंग के सम्बन्ध मे विस्तार से सदन को अवगत कराया गया सर्वप्रथम सदस्य बृजेश सिंह ने प्रस्ताव रखा की मेरे तथा मेरे सहयोगी साथियो के विरुद्ध ग्राम प्रधान /वकीलों से हुई घटनाक्रम मे अब तक कोई कार्यवाही पिछले दो माह से ना होने पर खेद व्यक्त किया तथा ये भी प्रस्ताव रखा की पिछले दो माह से अत्याचारी खुले आम घूम रहें है

और लेखपालों को बार – बार धमका रहें है ऐसी स्थिति मे यदि अपराधियों को आने वाले शुक्रवार तक गिरफ़्तारी नहीं होती है तो यह पुलिस विभाग की उदासीनता समझा जाएगा अतः संगठन मजबूर हो कर पुलिस विभाग / शासन द्वारा चलाये जा रहें थाना दिवस का आगामी थाना दिवस का पूर्ण रूप से बहिस्कार किया जायेगा एवं लेखपाल अपने तहसील मुख्यालय पर बने रहेंगे जिसमे उपस्थिति सभी सदस्यो ने ध्वनि मत से सहमति जताकर प्रस्ताव पारित किया गया