Home राज्य उत्तरप्रदेश उतरौला विधायक द्वारा विद्युत व्यवस्था को लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लिखा पत्र
उतरौला विधायक द्वारा विद्युत व्यवस्था को लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लिखा पत्र
Jul 19, 2022

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
उतरौला / बलरामपुर विधानसभा उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से दुरुस्त रखने के लिए प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4 गोखले मार्ग लखनऊ को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए बताया की मेरे विधानसभा क्षेत्र उतरौला जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा के अंतर्गत ग्राम अतरौरा रहमतपुर मे रेहरा बाजार के निवासियों द्वारा मेरे संज्ञान मे लाया गया है की उक्त ग्राम मे विद्युत आपूर्ति 11 केवी एच वी डी एस प्रणाली से हो रही है अतः गांव के बीच में 11 केवी लाइन होने के कारण विद्युत तार प्रायः गिरकर टूट जाते हैं

विगत दिनों मे एक व्यक्ति की घातक विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज चल रहा है तथा जानकारी के अनुसार एक भैंस की भी मृत्यु हो चुकी है गांव में लोग केबिल के सहारे बिजली जला रहें है जिसकी दूरी अधिक है अतः आपसे आपेक्षा है की ग्राम रहमतपुर अतरौरा विकास खंड रेहरा बाजार उक्त विद्युत दुर्घटना के फल स्वरुप आवश्यक क्षतिपूर्ति प्रदान किए जाने तथा गांव के बीच में 11 केवी विद्युत लाइन के स्थान पर एल टी ए बी सी लाइन के माध्यम से विद्युत आपूर्ति कराए जाने हेतु संबंधित को आदेशित करने का कष्ट करें।