भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के सैकड़ों किसान भाइयों का धरना प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ आर के मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
19 जुलाई 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलापुर में 6 बेड का व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में 20 बेड के भवन का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा मानक विहीन ईटा व मसाले भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा था उसे लेकर भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के जिला प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नृतत्व में सैकड़ों किसान भाइयों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया था धरना स्थल पर उप जिलाधिकारी सिधौली अजय कुमार सिंह ने पहुंचकर जिला प्रभारी मनीष त्रिपाठी से वार्ता करके पूरा आश्वासन दिया था की मानक विहीन बन रहे भवनो के कार्य को रुकवाकर और उसकी जांच करवाकर मानक के अनुसार कार्य कराया जायेगा उसके बाद भी दिनांक 22/7/2022 को देरशाम ठेकेदार के द्वारा मानक विहीन कार्य पुनः कराया जा रहा है। आखिर कौन जिम्मेदार क्यो मौन है अगर कल कार्य नही रुकवाया गया और उसकी जांच नही कराई गई तो हजारों किसानों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसमें कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।