अव्वल दर्जा हासिल करने वाले बच्चे पल्लवी 93%, लक्ष्य 92% और कृष 91% आदि रहे

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सोनीपत / देवडु रोड़ स्थित दिल्ली विद्यापीठ में सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम मे छात्रों ने मारी बाजी। इस अवसर पर विद्यालय में सभी छात्रों को फूल-मालाएं पहनाकर और कुमकुम का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय संचालक वीर सिंह सैनी , प्रधानाचार्या अराधना ग्रोवर , उप प्रधानाचार्य प्रियदर्शन ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर और ढोल की गूंज के साथ उनकी कामयाबी का जश्न मनाया। विद्यालय के मेधावी छात्रों में (90%) से अधिक अंक लेने वाले छात्रों में पल्लवी (93%), लक्ष्य (92%) तथा कृष (91%) लेकर अव्वल रहे। 90% से 80% के बीच में रहने वाले साहिल (86%) , खुशराज (82%), किरण (81%), शिवानी (81%) थे। विषयानुसार तान्या (हिंदी-93, इंग्लिश-90), अंश (हिंदी-90), अभय त्यागी (एस. एस-91) अंकुर (एस. एस-90), शिवानी (इंग्लिश-93, एस. एस-92), साहिल (साइंस-92), पल्लवी (हिंदी-92, इंग्लिश-94, साइंस-95), लक्ष्य कुमार (हिंदी-96, इंग्लिश-92, साइंस-93) कृष (इंग्लिश-94, साइंस-95, मैथ्स-90), कपिल (हिंदी-90), अक्षय सैनी (इंग्लिश-90) , विशेष (हिंदी-94) लेकर सभी का गौरव बढ़ाया। अध्यापक वर्ग से गीतांजलि , राधिका , शशि , प्रवीण , रेनू, विंकल , विजयलक्ष्मी , रश्मि , सत्यप्रिय , रजनी आदि ने बच्चों की कामयाबी में अपना साथ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी ने ढोल की गूंज पर थिरकते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया।