सहयोग विकास समिति द्वारा डी ब्लॉक के परशुराम पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम
                                Jul 25, 2022
                                                                
                               
                               
                                 

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
सहयोग विकास समिति द्वारा डी ब्लॉक के परशुराम पार्क में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गुप्ता के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार , प्रदेश संरक्षक सुरेश अग्रवाल, प्रदेश संरक्षक के.सी. त्रिपाठी , प्रदेश महासचिव सीमा तोमर महिला प्रकोष्ठ,प्रदेश संयोजक शरद मेहरोत्रा , प्रदेश प्रवक्ता किशन लाल यादव , नगर सचिव सचिन मिश्रा , नगर संयोजक सतीश कुमार आदि विशिष्ट पदाधिकारीगण और गणमान्य नागरिकों ने जामुन , अशोक , गुलाचीन , नीम , अमरूद , बेला , आम , गुलाब आदि विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया.

अनुराग गुप्ता जी को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु सहयोग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज गिहार जी ने कहा कि इंदिरा नगर को स्वच्छ रखने , लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रदूषण मुक्त कराने के लिए सहयोग संस्था द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.