भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता मिस्टर , मिस & मिसेज इंडिया ग्लोबल का आयोजन 21 अगस्त 2022 को होगा

 

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
इंडियन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2022 एवं भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता मिस्टर , मिस & मिसेज इंडिया ग्लोबल 2022 का आयोजन 21 अगस्त को आगरा के पांच सितारा होटल रेडिशन मे होगा। एनयूआरसीएलएम द्वारा आयोजित इंडियन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2022 एवं भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता मिस्टर , मिस & मिसेज इंडिया ग्लोबल 2022 का आयोजन 21 अगस्त को आगरा शहर के पांच सितारा होटल रेडिशन मे होने जा रहा हैं इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि माननीय रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी द्वारा अवार्ड उन व्यापारी एवं प्रतिभागी को दिए जाएंगे। जिनका चुनाव हमारे जूरी पैनल ने किया होगा।

हमारे जूरी पैनल में केंद्रीय मंत्री , रामदास आठवले , बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका तिवारी , एवं मिसेज इंडिया ग्लोबल 2022 की विनर निशा सोनी के साथ साथ कई विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहंगे। हमारा अवार्ड कार्यकम उन व्यापारियों के लिए हैं जो व्यापारी शिक्षा , स्वास्थ्य , सौंदर्य प्रसाधन , फैश , स्टार्टअ , एनजी , मीडिया या प्रोफेशनल या इंडिविजुअल एवं किसी भी प्रकार के व्यापार से जुड़ा हो। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यापारी चाहे उनका व्यापार छोटा हो या बडा हो वो हमारे इस कार्यकम के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ावा दे सके एवं हमारे मेहमान कलाकार के द्वारा एड एवं वीडियो शूट कराकर अपने व्यापार का प्रचार प्रसार करके अपने व्यापार को बढ़ा सके। हमारे ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि हर वो महिला / पुरुष जो सिर्फ रोजाना के कार्यों में उलझकर रह गये है उन्हे हमारे कार्यक्रम के द्वारा एक सुनहरा अवसर मिले जिससे वो अपने अंदर छुपे हुनर को लाखो लोगो के सामने ला सके फिर वो महिला पुरुष किस भी प्रकार के कार्य से क्यो न जुड़ा हो वो अपनी प्रतिभा दिखा कर आगे बड़ सके।

इस कार्यक्रम में हमारे साथ स्टार इंटरटेनमेंट के निदेशक पंकज यादव एवं कोरियोग्राफर मनोज पवार की भूमिका सराहनीय है। NURCLM एक शिक्षण संस्थान है जिसके निदेशक सुनील कुमार है जो इस प्रकार के कई कार्यक्रम पहले भी आयोजित कर चुके है और अभी तक लगभग हजारों छात्र/ छात्रा को कंप्यूटर शिक्षा दे चुके है और हजारों लोगों को रोजगार दे चुके है NURCLM के देश में 500 फ्रेंचाइजी कार्य कर रहे है।