धरना दे रहे किसानो ने खुद को जंजीरों से जकड़कर किया विरोध प्रदर्शन

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा
दाह/ बागपत / दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर किसानों का धरना दसवें दिन भी जा रहा। सोमवार को किसानों ने गांगनोली-टीकरी चौराहे पर चल रहे धरने के 10वें दिन खुद को जंजीरों से जकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना कहना है कि सरकार हमारी जमीन को जबरदस्ती हासिल करना चाहती है लेकिन यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

आपको बता दें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान गांगनोली-टीकरी चौराहे पर धरना दे रहे हैं। आज धरने के दसवें दिन किसानों ने खुद को जंजीरों में जकड़ कर प्रदर्शन किया किसानों का कहना था। कि जब तक हमारी सभी ( पुसार-बराल मार्ग पर कट, रकबा दुरुस्तीकरण, खड़ी फसल का मुआवजा , अधिग्रहित की जा रही जमीन का एक समान मुआवजा ) मांगे पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में, राजवीर पहलवान , हरवीर , धन्ना पहलवान , कुशेन्द्र , योगेश , नरेंद्र ,आजाद , वीरेंद्र , किरतपाल प्रधान , मा मांगेराम , संजीव , नरेशपाल , पालेराम , रविन्द्र , ओमपाल , रोहताश , आदि मौजूद रहे।