अमित शाह का कर्नाटक में १३० सीट जीतने का दावा

645136-594980-amit-shah16

बेंगलुरु:अमित शाह ने आज कर्नाटक चुनाव को लेकर 130सीट जीतने का दावा किया है .अमित शाह ने कहा की कर्नाटक में श्री येदुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी अपने पांच वर्षीय कार्यक्रम को पूरा करेगी .जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम सिद्धाराम्मैया के सभी घोटालों की जाँच भी कराएँगे . अगले पांच वर्षों में कर्नाटक में विकास का कार्यक्रम चलेगा .
लिंगायत मुद्दे पैर अपनी बात रखते हुए अमित शाह ने कहा की हम जाती धर्म के नाम चुनाव नहीं लड़ते है . चुनाव के समय इस पर चर्चा संभव नहीं है .चुनाव के बाद हम इस पर बैठेंगे और चर्चा करेंगे .कांग्रेस लोगो को बाटने का कार्य करती है .बीजेपी सिर्फ विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है . माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने करीब करीब 5600  बूथों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया . हमारे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ को लोगो तक पहुंचने का कार्य किया है .

कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा की मुझे कहने में कोई हिचक नहीं है की भारत की सबसे विफल और निक्कमी सरकार सिद्धाराम्मैया सरकार है .कर्णाटक की जनता का गुस्सा सिद्धाराम्मैया सरकार के खिलाफ है.