अल्लीपुर हरदोई के सभागार में हुआ : विद्या भारती जन शिक्षा परिषद द्वारा संचालित , आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
विद्या भारती जन शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर का जनपदीय तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर हरदोइ के सभागार में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ .मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्जन. प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह , जिला मंत्री जन शिक्षा परिषद डॉ एस एस त्रिवेदी व संभाग निरीक्षक रणवीर सिंह के द्वारा किया गया . तत्पश्चात स्वागत गीत के द्वारा सभी आगंतुक आचार्य का स्वागत किया गया. तदुपरांत राजकुमार सिंह प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा परिषद अवध प्रांत उत्तर प्रदेश के द्वारा कहा गया. कि शिक्षक समाज का निर्माता है और समाज को सही दिशा में गति प्रदान करता है .तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र के अवसर पर कहा गया .कि सभी आचार्य ने अपने विद्यालय में पढ़ने भैया बहनों के अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव उत्पन्न करें बच्चों के साथ सदैव वात्सल्य भाव रखें तथा वंदना में प्रतिनिधि प्रचलन हो.

प्रदेश में विद्या भारती की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला वर्ग के द्वितीय दिवस 21 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कौशल के द्वारा किया गया. द्वितीय सत्र में डा बी.एस. पांडे अध्यक्ष विदुत परिषद पूर्व प्राचार्य सीएसएन पीजी कॉलेज हरदोई के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम में शीला पांडे के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए सुधारात्मक तरीके भी बताए गए .वर्ग में हरदोई जनपद के 29 विद्यालयों के आचार्य प्रधानाचार्य ने सहभागिता की वर्ग में प्रमुख रूप से सीतापुर संभाग देवेंद्र सिंह जिला प्रमुख राम जी उपस्थित रहे.