बलरामपुर के हुसैनाबाद उप स्वास्थ्य केन्द्र में : सास-बहू और बेटा सम्मेलन का किया गया आयोजन,

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील के अंतर्गत आने वाले विकास खंड गैडास बुजुर्ग के हुसैनाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे प्रिया रॉय सी० एच० ओ , राखी श्रीवास्तव ए० एन० एम एवं आशा बहुओं, आंगन बाड़ी कार्यकत्रि ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया.उप स्वास्थ केंद्र पर एक वर्ष के दौरान चिह्नित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श दिया गया.साथ ही सी० एच० ओ० एवं ए० एन० एम द्वारा शगुन किट का वितरण किया गया.एवं परिवार नियोजन के बारे मे जागरूकता के लिए एक वैलून खेल भी खिलवाया गया. जिसमें जीतने वाली महिला को मुख्य अतिथि.डॉ० शोएब अहमद (M.O.I.C) गैंडास बुजुर्ग एवं प्रधान प्रतिनिधि हुसैनाबाद असफाक अंसारी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.इस अवसर पर हुसैनाबाद प्रधान प्रतिनिधि असफाक अंसारी , मैराज़ अंसारी एवं दौलताबाद प्रधान रमेश वर्मा , अर्जुन श्रीवास्तव (वालेंटियर) एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे .उपकेन्द्र में प्रति आशा अपने-अपने क्षेत्र से 3- 4 परिवारों से सास , बेटा और बहू को लेकर पहुंचीं. इन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.ए० एन० एम० एवं सी० एच० ओ ने सास,बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना बताया, जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं , व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सकें.