गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज: पूरे हरदोई शहर में मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
लगातार त्योहारों की चल रही धूम के बीच गणपति बप्पा पूरे देश में जगह-जगह पधार चुके हैं. आज उसी कड़ी में गणेश महोत्सव को लेकर हरदोई जिले के प्रतिष्ठित जागरण मेडिकल्स एवं गजानन सेवा समिति ने पूरे शहर को सजा दिया है. आज गणेश चतुर्दशी को लेकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा को स्थापित किया गया है. पूजा अर्चना के बाद भोग लगाने के बाद सभी क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जागरण मेडिकल्स के आयोजक अनिल सिंह एवं आकाश अग्रवाल मोहम्मद इदरीश , सुनील कुमार , शैलेंद्र कुमार , राजू कश्यप एवं गजानन सेवा समिति के के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी , संरक्षक डॉ जेके वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर भाजपा नेता अमित त्रिवेदी रानू , ब्राह्मण चेतना मंच की अध्यक्षा पारिशा तिवारी , एडवोकेट अशोक सिंह लालू , अंबुज शुक्ला कुलदीप त्रिपाठी अंकित त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. जागरण मेडिकल्स की तरफ से पूरे शहर में त्यौहार को भव्य बनाने के लिए झांकियों का आयोजन जारी रहेगा गजानन सेवा समिति लगातार इस त्यौहार को बड़े विधि विधान से मनाती है.

पूरे शहर में इस समय गणपति बप्पा की धूम मची हुई है. को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. संवेदनशील इलाकों में भी गणेश की झांकियों को सजाया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस विभाग सजग हो गया है. विसर्जन को लेकर अलग-अलग तिथियों का चयन किया गया है. जिसमें सभी भक्तगण बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेंगे.