हरदोई – सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं बनी है : अधिकतर गांव में गौशालाएं ,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई / सांडी रोड पर एक भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जैसा कि आप सब लोग जानते हैं। अधिकतर हादसे आवारा पशुओं से टकराकर लोगों के होते हैं। ऐसा ही मामला हरदोई सांडी रोड पर देखने को मिला जब दो व्यक्ति अपनी हीरो पुछ गाड़ी से हरदोई शहर से सांडी की तरफ अपने गांव सैदापुर जा रहे थे तभी अचानक आवारा पशुओं का झुंड सामने से आ गया जिसमें अधिकतर गायें थी। जो बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों से टकरा गई। जिससे वह दोनों लोग बीचो – बीच रोड पर गिर पड़े और उनके सिर से खून बहने लगा। सड़क पर एक्सीडेंट देखकर रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई। तब तक “रीडर टाइम्स न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता शिवधीश” के साथ कैमरामैन कृष्णा पांडे मौके पर पहुंच गए और 108 नंबर पर फोन करके तुरंत एंबुलेंस मंगवाई सभी ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में लदवा कर हरदोई जिला अस्पताल भिजवाया घायल व्यक्तियों के मोबाइल से उनके घर वालों को भी सूचना दे दी गई जैसे ही एंबुलेंस वहां से निकलने वाली थी घायल व्यक्ति की पत्नी व परिवार वाले लोग मौके पर आ गए। पता करने पर जानकारी मिली दोनों व्यक्ति हरदोई शहर से बाजार कर अपने गांव सैदापुर जा रहे थे। लेकिन आसपास क्षेत्र वालों की माने तो दोनों व्यक्तियों ने शायद शराब पी रखी थी। जिसके कारण वह सामने से आ रहे गायों के झुंड को देखकर अपनी बाइक ना संभाल सका और दोनों उनसे टकरा गए। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए वर्तमान स्थिति को देखकर लग रहा है। दोनों ईश्वर की कृपा से बच सकते हैं। लेकिन दोनों के सिरों में गंभीर चोट होने के कारण अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, एक बात तो तय है सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अभी भी अधिकतर गांव में गौशाला सिर्फ कागजों में ही दर्ज हैं। ग्राम प्रधान व सिगरेटरी मिलकर गायों के आ रहे चारे का भी पैसा खा जा रहे हैं इधर किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन खेतों में पड़ा रहता है खेतों के चारों तरफ कांटे वाले तार भी लगाते हैं ताकि उनकी फसल बच सके उससे भी तमाम गाय एवं खुद किसान के बच्चे कई बार कांटों में फस कर मर जाते हैं लेकिन क्या करें आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए और कोई साधन नहीं है। हरदोई में ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों में भी आप मेन रोड पर गायों के झुंड को देख सकते हैं। जिससे आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं और खानापूर्ति के नाम पर गोशालाए बनी हुई है। इसमें न तो गाय ही देखने को मिलती है। और अगर किसी गौशाला में गाय हैं। तो वह भूख और प्यास से तड़पती हुई नजर आती है। सरकार को शक्ति से प्रत्येक गांव में गौशाला बनवा कर उनको संचालन करवाना चाहिए। जिससे किसान की फसल तो बच सके एवं रोड पर निकल रहे हैं। इंसानों की जाने भी बच सकें। आज मानवता के नाते रीडर टाइम्स न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता के साथ कैमरामैन कृष्णा पांडे ने मानवता का साथ निभा कर आसपास क्षेत्र वालों की मदद से उनको सही समय से जिला अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया लेकिन यह हमेशा संभव नहीं है। इस तरीके से हुई घटनाओं में लगातार कोई राहगीर सही समय से पहुंच जाएं और लोगों की जिंदगियां बच जाए इसलिए सरकार को इसको गंभीरता से लेकर हरदोई जिला प्रशासन के सहयोग से किसानों एवं यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था मुहैया करानी चाहिए।