Home Breaking News अयोध्या और जनकपुर धामों को जोड़ने का सिलसिला शुरू, PM मोदी ने जनकपुर धाम के लिए 100 करोड़ का ऐलान किया
अयोध्या और जनकपुर धामों को जोड़ने का सिलसिला शुरू, PM मोदी ने जनकपुर धाम के लिए 100 करोड़ का ऐलान किया
May 11, 2018

कर्नाटक चुनाव से एक दिन पहले 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर नेपाल के जनकपुर पहुंच चुके है | नेपाल के जनकपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया | 20वीं सदी में बने जानकी धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां मौजूद पुरोहितों ने मोदी को मंदिर परिसर और वहां की संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी दी।
PM मोदी ने जनकपुर धाम के लिए 100 करोड़ का ऐलान किया ,जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाई, इसके बाद पीएम बारहबीघा ग्राउंड में नेपाल की जनता को संबोधित कर रहे हैं | दोपहर में प्रधानमंत्री नेपाल की राजधानी काठमांडु पहुंचेंगे, पिछले चार सालों में पीएम मोदी का तीसरा नेपाल दौरा होगा |
इस दौरे में दोनों देशों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर होगा, साथ ही रक्सौल और काठमांडु रेल लिंक पर भी बात होने की संभावना है | इसके लावा ‘रामायण सर्किट’ को बेहतर पर्यटक स्थल बनाने और उनके विकास करने पर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि रामायण सर्किट भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की एक परियोजना है।
प्रधानमंत्री ने कहा मुझे गर्व है की मुझे मंदिर में दर्शन के बाद यहां आकर माता सीता की पूजा करने का सौभाग्य मिला, मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने जनकपुर में आकर पूजा की, मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का शुक्रिया करना चाहता हूं |
मोदी काठमांडू भी जाएंगे जहां उनकी पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अगवानी की जाएगी। काठमांडू में मोदी राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद किशोर पुन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और रिमोट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेपाल में बनने वाली सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना अरुण-3 की आधारशिला रखेंगे। मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों -सर्वश्री शेरबहादुर देउबा और पुष्पकमल दहल प्रचंड से मिलेंगे।
प्रधानमंत्री शनिवार सुबह मस्तांग में काली गंडकी नदी के किनारे स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे और दोपहर बाद काठमांडू लौट कर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल और समाजवादी संघीय फोरम-नेपाल के नेताओं से भी मिलेंगे। शाम को काठमांडू के टुण्डीखेल मैदान में वह ओली के साथ काठमांडू नगर निगम के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगें। समारोह में मोदी को काठमांडू नगर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी जाएगी और उनका संबोधन होगा। इसके पश्चात वह स्वदेश लौट जाएंगे |