गोंडा : सरकारी राशन वितरण दुकान के चयन प्रक्रिया में ; अनिमियत्ता व पक्षपात के संबंध में,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
ग्राम पंचायत हलधरमऊ तहसील करनैलगंज जनपद गोंडा के प्राथमिक विद्यालय धमसड़ा में बैठक बुलाई गई जिसमें ना तो सभी ग्रामीणों को सूचित किया गया और ग्राम पंचायत में संचालित वैभव स्वय सहायता समूह को सूचना दी गई मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश त्रिवेदी व ए डी ओ आई एस बी के अलावा कोई भी विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं था। ग्राम प्रधान की मनमानी से केवल एक स्वय सहायता समूह नारायणी एस एच जी के एक महिला माया देवी पत्नी लल्लू का ही चयन ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि के दबंग में प्रस्ताव भेजा गया जो कि नियम के विरुद्ध है। क्योंकि जिसका प्रस्ताव भेजा गया वह महिला निरक्षर है। जबकि नियमानुसार आवेदक को हाईस्कूल उत्तीर्ण होना जरूरी है। समूह के अलावा दो आवेदन और आया जिसमें महिलाएं अनुसूचित जाति की साक्षर महिला थी। इन प्रस्तावों को ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा दरकिनार करते हुए निरक्षर महिला का प्रस्ताव पर सहमति जता दी गई।