“भारतीय किसान यूनियन” के पदाधिकारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर : खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खंड रेहरा बाजार में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अधिकारी रेहरा बाजार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रत्येक ग्राम सभा में सप्ताह में एक बार लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम सचिवालय में बैठक कर ग्राम सभा जन समस्याओं का निवारण कराएं। छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशाला में पहुंचाएं। सरकारी संसाधन समिति पर खाद की बिक्री ए0 डी0 ओ0 कोऑपरेटिव एवं ए0 डी0 ओ0 ,ए0 जी0 एवं ए0 डी0 ओ0 आई0 एस0 बी0 के देखरेख में खाद्य वितरण सुनिश्चित कराएं। सरकारी आवास वृद्धा/ विकलांग पेंशन एवं शौचालय में तमाम पात्र छूट गए हैं। इसकी जांच कराकर लाभ दिलाया जाए। बाल पोषाहार पर हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए। जो ग्राम सचिवालय 1996 में बने हैं। उस ग्राम सचिवालय को विस्तार करते हुए बाउंड्री गेट अतिरिक्त कक्ष शौचालय निर्माण कराया जाए।

परिवार रजिस्टर जन मृत्यु प्रमाण पत्र में ग्राम विकास अधिकारी आनाकानी करते हैं। बनवाने में व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में खड़ंजा एवं नाली पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय प्राथमिक पाठशाला घास वाली दवा छिड़काव कराया जाए। प्रत्येक ग्राम सभा में राशन की दुकान पर हो रही घटतौली पर रोक लगाया जाए। बिशुनपुर खरहना बड़ी नहर का पानी छोटी नहरों में खुलवाया जाए। जैसे बिशुनपुर खराहना होते हुए मनुवागढ़ छोटी नहर खुलवाया जाए। विकासखंड के हर ग्राम सभा में बंद पड़े सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला अध्यक्ष रामउग्र वर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजबहादुर शर्मा , शाह मोहम्मद , शेषराम , मुन्नालाल , योगेश वर्मा , आदित्य प्रसाद वर्मा , उग्रसेन प्रताप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।