बिलग्राम देहात में 48 घंटे से बिजली गुल   

 बुधवार को आंधी के बाद से सप्लाई बंद   

                       01            

बिलग्राम।  बुधवार को शाम को आई आंधी- पानी तेज हवाओं के चलते बिजली आपूर्ति बाधित थी । जिसमें नगरीय क्षेत्र की बिजली सप्लाई तो देर रात बहाल हो गई, परंतु 48 घंटे बीत जाने के बाद से बिलग्राम के गांवों की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है ।

मालूम हो कि तहसील मुख्यालय पर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों को अलग-अलग फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही । आंधी आने के बाद से गुरुवार की देर रात नगर की बिजली आपूर्ति ठीक कर दी गई । परंतु बिलग्राम के एक सैकड़ा से अधिक गांव 50 घन्टे से अंधेरे में है ।

विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि पुसेडा के निकट 33 हजार की लाइन पर एक डाल टूट कर गिर गई । जिसे गुरुवार को ही हटा दिया गया है और लाइनों की पेट्रोलिग कराई जा रही है । अभी तक फाल्ट को ढूंढा जा रहा है जिसे ठीक कर सप्लाई बहाल की जायगी। जे. ई. लाल सरन गँगवार ने बताया कि हर स्तर पर प्रयास कर आपूर्ति चालू कर दी जायगी ।