हरदोई – पूरी प्लानिंग के साथ चोरों ने घटना को दिया अंजाम : परिवार में दहशत का माहौल,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी चोरों एवं लुटेरों के अंदर डर नजर नहीं आ रहा ऐसा ही नजारा कल रात हरदोई के विकास नगर मोहल्ले में देखने को मिला घटना को अंजाम देकर साबित कर दिया . की क्रिमिनल व चोरों के अंदर पुलिस एवं प्रशासन का कोई डर नहीं है, देहात कोतवाली क्षेत्र के राजेश शुक्ला कथावाचक हैं . उनकी पत्नी उर्मिला शुक्ला आशा बहू हैं . राजेश के मुताबिक शनिवार रात – पत्नी प्रसव कराने के लिए महिला अस्पताल गई थी . घर में दो बेटे और बहू थी . उसी समय देर रात चोर पड़ोसी की छत से चढ़कर घर में घुस आए चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी में रखा जेवर एवं ₹80000 नगद चुरा लिए सुबह 3:00 बजे के आसपास उनकी आंख खुली तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा देखा . शोर मचाने पर बहुत से लोग जाग गए इसके बाद उन्होंने चोरों की तलाश की तो मकान से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन मकान के पास जेवर के खाली डिब्बे पड़े मिले और दानपात्र टुटा पड़ा मिला पीड़ित ने करीब ₹4.500000 की चोरी होने की बात बताई है. पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर एफ आई आर दर्ज कराई है . पुलिस ने गली के मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी चेक किया . जिसमें दो साइकिलो पर चार नकाबपोश आते दिखे . कोतवाल गंगेश शुक्ला ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा करने की बात कही है.
इधर पीड़ित ने पुलिस से सीबीआई जांच की मांग की है. ताकि जल्द से जल्द घटना का खुलासा हो सके पीड़ित व्यक्ति बहुत ही गरीब परिवार से है . महंगाई के इस दौर में रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी चीजों को जुटा पाना मुश्किल हो रहा है . इस समय इस चोरी की घटना से परिवार सदमे में है परिवार को अपने जीवन यापन के लिए अब कुछ भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है .अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है . एवं चोरों को सलाखों के पीछे पकड़कर कब तक डालती है . और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य कब तक कर पाती है . हालांकि पुलिस ने करवाई प्रारंभ कर दी है . अब घटना का खुलासा कब तक होता है एवं दोषी कहीं अपने जानने वाले ही नहीं यह तो खुलासे के बाद ही पता चल पाएगा .