Home Breaking News घात लगाकर बैठे हुए हमलावर : बोले श्रद्धा के हुए 35 टुकड़े – आफताब के करेंगे 70 टुकड़े ,
घात लगाकर बैठे हुए हमलावर : बोले श्रद्धा के हुए 35 टुकड़े – आफताब के करेंगे 70 टुकड़े ,
Nov 29, 2022

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पर दिल्ली में कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की है. दरअसल, आफताब को दिल्ली पुलिस की वैन में रोहिणी स्थित एफएसएल दफ्तर तक लाया गया. लेकिन जैसे ही वैन यहां पहुंची, पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने वैन और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. इन्हें हिंदू सेना का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. हालांक, हिंदू सेना ने इससे इनकार किया है.

तलवार लेकर ये लोग पहले पुलिस के सामने आ गए, पुलिस ने इन लोगों को जब रोकने की कोशिश की तो उन पर भी हमलावर हो गए. इसके बाद पुलिस जैसे ही थोड़ी पीछे हटी, इन्होंने उस वैन का दरवाजा खोल दिया जिसमें आफताब मौजूद था. यह हमला शाम करीब 6.45 बजे हुआ. हमलावरों ने कहा कि हमारी बहन-बेटियां आज के समय में सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में हमारी बहन के 35 टुकड़े करने वाले के हम 70 टुकड़े करेंगे.

पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लिया है. पुलिस वैन के वहां पहुंचते ही हमलावरों ने अपनी कार पुलिस वैन के आगे लगा दी और वैन को घेर लिया. लेकिन इससे पहले कि ड्राइवर वहां से वैन को उनसे दूर ले जा पाता, वो ट्रैफिक में फंस गया. तभी ये हमलावर वहां पहुंचे और वैन के चारों ओर तलवार लहराने लगे. हमलावरों ने तलवार के दम पर वैन का दरवाजा खोल दिया लेकिन अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बंदूक तानी तो वो पीछे हट गए.

हमलावर वहां तलवार, हथौड़ा और तमाम हथियार के साथ एक कार में पहुंचे थे. दरअसल, जब आफताब पुलिस की कस्टडी में था तो उसे गोपनीय तरीके से पेशी पर लाया जाता था लेकिन अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिसके कारण उसे जेल में रखा गया है. इसी वजह से बाहरी लोगों को उसके यहां पहुंचने की खबर मिली थी.