लखनऊ – शरद हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया लोगों की नि:शुल्क जांच

ब्यूरो चीफ आर .के .मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 150 मरीजों की निशुल्क जांच व दवाई दी गई
लखनऊ / आजकल शहर में अनेक बीमारियां पनप चुकी है जिनको लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग को सख्त आदेश दी हुई है की जगह जगह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कर लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए और उनको किस तरह बीमारी से बचना है. जागरूक किया जाए. इस अभियान में लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर भी बखूबी अपना फर्ज निभा रहे हैं. जगह – जगह नि : शुल्क जांच शिविर लगाकर लोगों की मुफ्त जांच कर उनको मुफ्त में दवाइयां बाट रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

लखनऊ के विकास खंड क्षेत्र बीकेटी के अचरा मऊ गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 150 मरीजों से ज्यादा की मुफ्त में जांच की गई और दवाई वितरण की गई शिविर की लोगों ने खूब सराहना की डॉक्टर राशिद ने लगे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे मरीजों की जांच की और इस दौरान लोगों को बुखार ब्लड प्रेशर उल्टी दस्त आदि बीमारियों से बचने के लिए बताया कि इस मौसम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताजे भोजन का सेवन करें पानी उबालकर पिए और बच्चों को बीमारी से दूर रखने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें शरद हॉस्पिटल के डायरेक्टर पंकज सिंह ने वहां पर आए मरीजों को समय पर दवा लेने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी और कहा यदि बुखार 3 दिन से ज्यादा बुखार आ रहा है. तो तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जाकर अपनी जांच कराएं व उनकी सहयोगी डॉक्टर उषा दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से आजीवन समाज की सेवा करने का संकल्प हमारे शरद हॉस्पिटल जानकीपुरम sector-j के सभी डॉक्टर एवं सहयोगी स्टाफ जीएनएम एनम , गुंजा सिंह , प्रियंका , रीता , नीरज , मनीष , मयंक और उमेश ने मिल कर लिया है.