मध्य प्रदेश – 400 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा : 60 फिट की गहराई पर फंसा ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गांव में बने बोरवेल में 8 साल का एक बच्चा खेत में खेलते समय 400 फिट गहरे बोरवेल में गिरा . इतना ही नहीं गिरने के बाद 60 फ़ीट जाकर अटका .पुलिस – प्रशासन की ओर से उसे बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा हैं .घटना कल शाम करीब 5 बजे हुई उस दौरान 8 साल का तन्मय दिवाकर खेत में खेल रहा था तभी वह बोरवेल में गिर गया . बचाव अभियान के दौरान आस -पास से मिटटी की खुदाई करने के लिए मशीन मंगाई गई हैं . पुलिस द्वारा बच्चे को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं . गांव के काफी लोग भी बोरवेल के आस पास जमे हुए हैं .सूत्रों के मुताबिक जिस बोरवेल में बच्चा गिरा हैं .वह करीब दो साल से बंद पड़ा था . और उसे चारो ओर से बोरी से ढका गया था .लेकिन खेलते समय अनजाने में बच्चे ने वह बोरी खोली उसी दौरान बेलेंस न बनने की वजह से उसमे गिर गया . पुलिस के मुताबिक बोरवेल की 400 फुट हलाकि करीब 60 फ़ीट की गहराई पर बोरवेल में बड़े पत्थर पड़े हैं . इसलिए बच्चा वहा जाकर अटक गया .पुलिस के मुताबिक बचाव अभियान में बच्चे को कोई दिक्कत न हो इसलिए उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन के साथ जूस और लिक्विट भी नीचे पहुंचाया जा रहा हैं .और बच्चे से बात करने की कोशिश भी की जा रही हैं .क्योकि बच्चा बहुत डरा व सेहमा हुआ हैं .