हरदोई : कलेक्ट्रेट परिसर में नव भारतीय किसान संगठन की हुई – मासिक बैठक ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष कृष्ण आर्य व महिला संरक्षक खुशबू विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक पंचायत को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि विकासखंड कोथावां ग्रामसभा उमरारी के अनुसूचित आबादी में बिजली कनेक्शन होने के बावजूद अपने छत से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं विकासखंड अहिरोरी की ग्राम सभा उमरापुर के गणेश खेड़ा मे 14 बीघा जमीन तहसील सदर दबंग अशोक कुमार, दिनेश कुमार ने प्रताप कुमार पुत्र द्वारिका की जमीन गाटासंख्या,1318,1492,1481,1882,1488,1483,1696ख पर जबरन कब्जा कर लिया है।

जब प्रार्थी प्रताप कुमार खेत पर जाता है तो विपक्षी अशोक कुमार ,दिनेश कुमार दोनों मिलकर प्रताप कुमार को गोली मारने की धमकी देते हैं प्रताप कुमार ने ज्ञापन में बताया की वह कई बार बघौली थाना जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। तथा दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता ने बताया कि पिहानी की ग्राम सभा करीमनगर मजरा संतरहा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजयलक्ष्मी गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का पोषण आहार नियमित तरीके से न बांट करके पोषक आहार की लूट कर रही हैं लोगों के द्वारा कहे जाने पर वह यह कहती हैं कि राशन हमको ऊपर से ही कम मिलता है हम कहां से देंगे।