जानिए लखनऊ मे साल भर मे कितना बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
May 15, 2018

मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सोमवार को अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। सोमवार देर रात जारी रेट के मुताबिक लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल 76.08 रुपये व डीजल 66.50 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।पिछले साल की तुलना में पेट्रोल में 7.47 रुपये और डीजल में 10.12 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। 14 मई 2017 को पेट्रोल 68.61 रुपये व डीजल 56.38 रुपये प्रति लीटर था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम तेजी के बावजूद कर्नाटक चुनाव से पहले तीन सप्ताह तक अपरिवर्तित रहीं पेट्रोल व डीजल की कीमतों में सोमवार को दैनिक मूल्यवृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया।
हालांकि सालभर पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी देखने को मिला था। इसके बाद से लगातार कीमतों में 5 पैसे लेकर 35 पैसे प्रति लीटर तक हुई बढ़ोत्तरी से सोमवार को लखनऊ में पेट्रोल की खुदरा बिक्री दर 76.08 व डीजल की 66.50 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई।
एक साल में ऐसे बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
तिथि पेट्रोल प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर
14 मई 2017 68.61 56.38
12 नवंबर 2017 71.94 59.45
10 फरवरी 2018 74.37 63.71
14 अप्रैल 2018 75.38 65.71
14 मई 2018 76.08 66.50