हरदोई में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर – सिद्ध पीठ महाकाली मंदिर पर किया गया भव्य भंडारे का आयोजन ,

शिवधीश त्रिपाठी ( ब्यूरो क्राइम )
रीडर टाइम्स न्यूज़
माघ के पवित्र महीने में आज मकर सक्रांति के दिन गंगा स्नान के साथ-साथ भगवान शंकर की पूजा होती है लोग दान पूर्ण करके पुण्य प्राप्त करते हैं आज इसी शुभ अवसर पर जो कि देश में लोहड़ी के नाम से भी मनाया जाता है देश के कई शहरों एवं राज्यों में पतंग का भी खासा महत्व रहता है बड़े-बड़े राजनेता एवं नेता भी इसमें प्रति भाग लेते हैं जैसा कि आज अहमदाबाद के अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह ने भी पतंग उड़ा कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया इसी क्रम में हरदोई के नेक्सरा परिवार द्वारा हरदोई के महोलिया शिवपार स्थित महाकाली मंदिर में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें माता रानी का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया गया प्रसाद में आलू मटर पनीर की मिक्स सब्जी , रवा का हलवा , गरमा गरम पूडी के साथ-साथ मोहित सिंह के सौजन्य से बच्चों को रसगुल्ले की भी व्यवस्था कराई गई माता रानी के भंडारे पर श्रद्धालुओं की प्रसाद पाने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी मंदिर में जोर-जोर से प्रेम से बोलो जय माता की, सांचे दरबार की जय हो , गंगा मैया की जय हो, बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा सभी भक्तगण प्रसाद लेते जा रहे थे.

जोर-जोर से जयकारे लगाते चले जा रहे थे प्रसाद वितरण का आयोजन हरदोई में कई जगह देखने को मिला क्योंकि मुख्यता इसमें खिचड़ी भोजन का भी कार्य होता है तो हरदोई के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग लोगों ने खिचड़ी एवं तहरी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया काली माता मंदिर पर हो रहे हैं भंडारे में प्रमुख रूप से मोहित सिंह, अभिषेक सिंह, अद्वैत सिंह मानू, अनूप सिंह मोनू, अजय राज , सौरव, रोहित, रामू गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, मोहित नवादा, नितेश सिंह, मनीष प्रताप सिंह, अधिवक्ता महामंत्री आदर्श पांडे एडवोकेट राहुल सिंह, राम जी अग्रवाल मंजेश मिश्रा, परीक्षित अवस्थी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे .