बलरामपुर में : के एन एजुकेशनल सोसायटी स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खंड रेहरा बाजार के सादुल्ला नगर में के एन एजुकेशनल सोसाइटी स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस बडे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि गंगा राम यादव द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में दौरान गंगा राम यादव ने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट भारत का संविधान लागू किया गया था। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। इसके 6 मिनट बाद 10 बजकर 24 पर राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इस दिन पहली बार बतौर राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बग्गी पर बैठकर राष्ट्र भवन निकले थे।

यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 2 साल 11 महीने और 18 दिन में यह तैयार हुआ था। संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि 1930 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं देश भक्ति गीतों पर डांस किया। डांस कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल एवं पुरस्कार वितरित किया गया। छोटे छोटे बच्चे गोल्ड मेडल पा कर काफी खुशी जाहिर की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सिया राम यादव , गंगा राम यादव , रूही फातमा , शांति दूबे , सुनीता गुप्ता , मिथलेश , गुलाफ्शां , संदीप गुप्ता , कुलदीप , फैजान आदि लोग उपस्थित रहे।