बच्चों की प्रतिभा निखारने का कार्य सराहनीय : शमीम अख्तर डिप्टी लेबर कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ,

 

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
गैसड़ी बलरामपुर सर्व शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि शमीम अख्तर ने कहा कि शहारो में इस प्रकार के बहुत प्रोग्राम होते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन सराहनीय हैं समिति के प्रबंधक शाहिद आलम ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा और अच्छा संसाधन मुहैया कराना है उनके आत्मबल को और मजबूत करना होगा। आगे उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3159 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमें 51 छात्र छात्राओं को सर्व शिक्षा सेवा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। सर्व शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में 58 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सर्व शिक्षा सेवा समिति हर वर्ष सर्व शिक्षा पुरस्कार देती है इस वर्ष सर्व शिक्षा पुरस्कार वसीम अहमद के अध्यापक लोकमान्य तिलक इंटर , अमरनाथ बर्मा प्रबंधक न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज , कलीम अहमद प्रबंधक हाजी शब्बीर हसन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा को दिया गया।

सर्व शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया है कि संस्था की कोशिश है पिछड़े क्षेत्र में जो मेधावी छात्र हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं जा सकते हैं ऐसे छात्रों को आगे लाने का प्रयास सर्व शिक्षा सेवा समिति करती रही है। कार्यक्रम का आयोजन न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज परसा पलेइडीह में किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ रामाश्रय गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर गणित विभाग एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर , प्रमोद कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर,सुमित सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर आर एम पी पी कॉलेज सीतापुर , सम्मिलित हुए इनके अलावा जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक अपने प्रोग्राम में भाग लिया और बच्चों को मार्गदर्शन किया।