हरदोई – ब्लॉक टोडरपुर में तिकडी़ : जिला अधिकारी पर भी भारी ,

(वरिष्ठ संवाददाता) पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई विकास खण्ड टोंडरपुर तो हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है मनरेगा योजना को चलाने वाले तिकड़म बाज न तो मानक मानते हैं वहीं ,सरकार की योजनाओं को लगा रहे पलीता वि खं क्षेत्र के प्रधानों ने इस प्रतिनिधि को नाम न छापने की शर्त पर बताया ब्लॉक परिसर में कार्यरत मोहित शुक्ला आपरेटर , विनोद सक्सेना एपीओ, लेखाकार आस्थाना ,सहित इस तिकडी की कार्य प्रणाली से प्रधानो में काफी रोष व्याप्त है दबी जुबान से प्रधानो ने यह भी बताया रौव दिखाते हैं कि जो पैसा हम आप लोगों से लेते हैं उसे हम ईमानदारी से वीडीओ से लेकर जनपद के संबंधित अधिकारियों को पहुंचा देता हूं आप सभी मेरी शिकायत करेंगे भी फिर भी आप लोग मेरा बाल बांका नहीं कर पायेंगे गाइड लाइन वह मानक आप लोग बताने का कष्ट न करें। क्षेत्र में मनरेगा योजना के अंर्तगत कार्य कराने का दायित्व मेरा है आप लोग ज्यादा मानक के अनुरूप कार्य कराने का दायित्व मेरा है यदि आप लोगों को प्रधानी करना है तो मैं बताऊं वैसा ही करना पड़ेगा वरना आप लोग प्रधानी करना भूल जाओगे। बताते चलें टोडरपुर के अलावा शाहाबाद विखं में भी मनरेगा एपीओ सक्सेना की पोस्टिंग अधिकारीगण इन इतना ज्यिदा मेहरबान है जब इनका टांसफर होता है तो टोडरपुर विखं ही दिया जाता है ऐसा सूत्रों से ज्ञात हुआ है इनके द्वारा कराये ग्रे कार्यों की जांच दोनों वि खंडों में करा दी जाय तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।